दिलवाले दुल्हनियां दे जायेंगे’ प्रस्तुति ने दर्शकों को गुदगुदाया

उदयपुर, 1 दिसंबर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार को नाटक ‘दिलवाले दुल्हनियां दे जायेंगे’ का मंचन किया गया।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला में रविवार को शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में ‘दिलवाले दुल्हनियां दे जायेंगे’ नाटक का मंचन हुआ। इस नाटक के लेखक अनुरोध शर्मा तथा निर्देशक सुप्रिया शर्मा थे। इस नाटक की शैली हास्य व्यंग्य थी। इसमें करीब 20 कलाकारों ने भाग लिया। संगीत संयोजन अमित झा, झनक शर्मा, मंच व्यवस्था अतुल गुप्ता, प्रकाश संयोजन कृष्णा कश्यप, रूप सज्जा एकता शर्मा एवं सहनिर्देशन नितिन सैनी ने किया। कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत,  सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, अधीक्षण अभियंता सी.एल. सालवी, कार्यक्रम अधिशाषी हेमंत मेहता आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटनागर ने किया।
इस नाटक की कहानी एक विवाहित दपंती राज और सिमरन की नोकझोंक, नफरत और प्रेम पर आधारित हैं। नाटक में पति पत्नी बात बात पर इतना झगड़ते रहते हैं कि नौबत तलाक तक आ पहुंचती है और फिर आयोजित होता है एक विवाह विच्छेद समारोह। नाटक में गृहस्थ जीवन के छोटे छोटे दृश्यों के माध्यम से आज की दहेज कुप्रथा, व्यवसायिक होती शिक्षा प्रणाली और संस्कृति बचाओ के नाम पर पनपती गुंडागर्दी पर जोरदार व्यंग्य किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!