लघु उद्योग भारती के 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 की तैयारियां
-10 से 13 जनवरी तक डीपीएस में होगा आयोजन
उदयपुर, 1 दिसम्बर। लघु उद्योग भारती उदयपुर के तत्वावधान में 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। यह आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के परिसर में होगा। उद्योग जगत को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित इस फेयर में देशभर के उद्यमी, तकनीकी विशेषज्ञ और उद्योगप्रेमी जुटेंगे।
इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को लघु उद्योग भारती की बैठक हुई। बैठक में फेयर की तैयारियों और उद्देश्यों पर चर्चा की गई। बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि संगठन ने इस फेयर को न केवल व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है, बल्कि इसे छोटे उद्योगों को सशक्त बनाने का माध्यम भी माना है।
मार्गदर्शन सत्र के दौरान प्रकाश चंद्र ने छोटे उद्योगों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस फेयर में विभिन्न क्षेत्रों से उच्च गुणवत्ता के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे निर्माण क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और श्रेष्ठता को बढ़ावा मिलेगा। तकनीकी उन्नयन और नवाचार भी होगा। फेयर का उद्देश्य छोटे उद्योगों को नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करना और रिवर्स इंजीनियरिंग व तकनीकी विकास के लिए उदयपुर को एक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। फेयर वैश्विक बाजार में पहुंच का भी माध्यम बनेगा। उन्होंने छोटे उद्योगों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए न्यूनतम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि इस फेयर के माध्यम से समाज के हर वर्ग को छोटे उद्योगों से जोड़ने और उनकी उत्पादकता व गुणवत्ता को पहचान दिलाने का प्रयास किया जाए।
फेयर के दौरान उद्यमियों और निवेशकों को व्यापारिक नेटवर्किंग के लिए अनूठे अवसर मिलेंगे। इससे भविष्य के व्यापार के नए दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने राजकोट में आयोजित इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो से प्रेरित होकर उदयपुर को छोटे उद्योगों और नई तकनीकों के विकास के लिए मंच बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वहां लघु उद्योग भारती के साझे में 100 तकनीकी समझौते (MOU) हुए हैं। उदयपुर को भी एक नया टेक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में यह फेयर एक कदम होगा। संगठन का उद्देश्य न केवल छोटे उद्योगों को उचित स्थान दिलाना है, बल्कि देश को एक अग्रणी औद्योगिक राष्ट्र के रूप में स्थापित करना भी है। इस फेयर में होने वाली चर्चाएं और समझौते भविष्य की दिशा तय करेंगे।
इस आयोजन को लेकर स्थानीय उद्यमियों और कारोबारियों में उत्साह है। उनका मानना है कि यह फेयर न केवल उद्योग क्षेत्र के विकास में योगदान देगा, बल्कि छोटे व्यवसायों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक में लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा ने मार्बल व्यवसायियों, मशीन मेन्यूफेक्चरर को नवीन तकनीक के प्रदर्शन के लिए आह्वान किया। डीपीएस के गोविन्द अग्रवाल ने भी सुझाव साझा किए।
इससे पूर्व उदयपुर लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मनोज जोशी ने अतिथियों का स्वागत कर औद्योगिक मेले में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। मेला संयोजक तरुण दवे ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं तथा मेले के स्वरूप को दर्शाया। औद्योगिक मेले के पालक अधिकारी राकेश वर्डिया ने बताया कि अब तक 60 के लगभग स्टॉल बुक हो गए हैं तथा देश भर से इंक्वायरी आ रही है।