उदयपुर, 1 दिसंबर : शहर के भूपालपुरा थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में अरिवन्द सिंह ने बताया कि उसका धाबाई जी की बाडी पुला मेें खुद का रेस्टोरेंट है, जहां आकर आरोपी मोहम्मद आसिफ भुट्टो पुत्र रज़ाक भुट्टो ने अपने साथियों के साथ आकर गुंडागर्दी की। आरोपी ने पहले उसके और उसके स्टाफ के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में युवक घायल
उदयपुर, 1 दिसंबर : शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में रामलाल मीणा (58 वर्ष) बारापाल निवासी ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने भतीजे के साथ सड़क किनारे खड़ा था। अचानक लापरवाही से तेज गति से गाड़ी चलाते हुए एक कार चालक ने उसके 25 वर्षीय भतीजे को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।