उदयपुर, 1 दिसंबर। नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में उदयपुर पुलिस को उनके कार्यक्रम हेलो मम्मी और लेडी पेट्रोल टीम के गठन एवं उत्कृष्ट कार्य पर सिल्वर स्कॉच अवार्ड प्रदान किया गया। यह पुरस्कार सबसे स्वतंत्र पुरस्कार है और सरकार के काम का एक स्वतंत्र मूल्यांकन है।
स्कॉच अवार्ड एक स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदत्त देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, यह पुरस्कार उन लोगों मंडलों और सहयोगियों को प्रदान किया जाता है जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। उल्लेखनीय है कि सिल्वर अवार्ड भारत में तीन जिलों को प्रदान किए गए जिसमें बड़ौदा को साइबर कार्य के लिए बीकानेर को पुलिस पब्लिक पंचायत के लिए और उदयपुर को हेलो मम्मी ग्रुप और लेडी टीम के गठन के लिए
बीकानेर के लिए बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश आईपीएस को, उदयपुर के लिए श्रीमती चेतना भाटी डीवाईएसपी को पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन पर तीन महिला पुलिस अधिकारियों श्रीमती चेतना भाटी, श्रीमती प्रेम धंदे एवं श्रीमती सुधा पालावत ने हेलो मम्मी ग्रुप का गठन किया था जिसका उद्देश्य कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को मदद पहुंचाना था, इस ग्रुप के द्वारा कई महिलाओं को एंबुलेंस डॉक्टर दवाइयां व अन्य जानकारी की मदद पहुंचाई गई वर्ष 2016 में सबसे पहले राजस्थान में लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया जिसकी यूनिफॉर्म का कलर पहली बार ब्लू रखा गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं बच्चियों एवं पर्यटकों को मदद पहुंचाना है सर्वप्रथम इस पेट्रोलियम टीम की शुरूआत उदयपुर से करी गई उसके बाद में उसे राजस्थान के अन्य जिलों में भी लागू किया गया है।