हर साल 23 मार्च को मनाया जाएगा इंटरनेशनल बिज़नेसमैन डे

व्यापारियों के योगदान को करेंगे याद’

’उदयपुर। व्यापारियों और उद्यमियों के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल 23 मार्च को इंटरनेशनल बिज़नेसमैन डे मनाया जाएगा। यह दिन उन व्यापारियों के संघर्ष, मेहनत और उपलब्धियों को समर्पित होगा, जिन्होंने समाज और देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर व्यापारियों को एक ऐसा मंच मिलेगा, जहां वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे और बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस दिन को चुनने का खास कारण यह है कि इसी दिन बिज़नेस सर्कल इंडिया की स्थापना हुई थी। यह संगठन व्यापारियों को एक मंच पर लाने, उन्हें प्रेरित करने और उनके लिए नए अवसर पैदा करने का काम करता है। इंटरनेशनल बिज़नेसमैन डे व्यापारिक जगत की उपलब्धियों का प्रतीक बनेगा और इसे एक नई पहचान देगा।
’व्यापारियों के योगदान को मिलेगा सम्मान- व्यापारी किसी भी समाज और देश की रीढ़ होते हैं। उनके योगदान के बिना विकास की कल्पना अधूरी है। इंटरनेशनल बिज़नेसमैन डे के माध्यम से उनके संघर्ष, मेहनत और आर्थिक योगदान को सराहा जाएगा। यह दिन व्यापारियों को प्रेरित करेगा कि वे न केवल सफलता की ऊंचाईयों को छुएं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनें।
दिनभर होंगे विशेष कार्यक्रम’-इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा जिसमें देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यापारियों को विशेष पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा।
व्यापारियों को नई ऊर्जा देगा यह दिन- बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि, व्यापार हमारे समाज का आधार है और व्यापारी हमारे समाज की रीढ़ है। इंटरनेशनल बिज़नेसमैन डे मनाने का उद्देश्य उन व्यापारियों को सम्मानित करना है, जो अपनी मेहनत और लगन से समाज की प्रगति में योगदान देते हैं। हमारा प्रयास है कि इस दिन के जरिए व्यापारियों को नई ऊर्जा मिले और वे अपने क्षेत्र में और बेहतर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि इस पहल से व्यापारियों को प्रेरणा और पहचान मिलेगी, जिससे वे समाज और देश की आर्थिक प्रगति में अपने योगदान को और मजबूत कर पाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!