लोन दिलाने के नाम पर लगाया लाखों को चूना, मामला दर्ज

उदयपुर, 28 नवंबर (पंजाब केसरी): लोन दिलाने का झांसा देकर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। युवक के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर दो स्कूटी और एक मोबाइल फाइनेंस करवाए गए और उसे मात्र 35 हजार रुपए देकर घर भेज दिया गया। अब फाइनेंस कंपनियां युवक पर बकाया वसूली का दबाव बना रही हैं। घटना अंबामाता थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार नाथद्वारा निवासी नाहर सिंह ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। उसके कर्मचारी रमेश ने उसे अशफाक खान निवासी सज्जन नगर मल्लातलाई से मिलवाया, जो लोन दिलाने का काम करता था। अशफाक ने नाहर सिंह को उदयपुर बुलाकर फर्जी कागजात तैयार किए। उसने फतेहपुरा, उदियापोल और कांकरोली के विभिन्न शोरूमों से नाहर के नाम पर दो स्कूटी और 40 हजार रुपए का मोबाइल खरीदा। इसके लिए अशफाक ने नाहर से खाली स्टांप और कागजों पर हस्ताक्षर करवाए।

ठगी का तरीका:
अशफाक और उसके साथी वसीम ने नाहर के नाम से वाहनों और मोबाइल का फाइनेंस करवाया। वाहन और मोबाइल अशफाक और वसीम ने अपने पास रख लिए। पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर नाहर को केवल 35 हजार रुपए देकर घर भेज दिया। अब फाइनेंस कंपनियां नाहर सिंह से वसूली के लिए दबाव बना रही हैं।

अंबामाता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों अशफाक और वसीम की तलाश जारी है। पुलिस ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!