महिला पर्यटक से लूट मामले में 2 गिरफ्तार

उदयपुर, 28 नवंबर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में सूरजपोल थाना पुलिस ने महिला पर्यटक से लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना 26 नवंबर को अस्थल मंदिर रोड पर हुई थी, जहां चलती बाइक पर सवार अभियुक्तों ने महिला पर्यटक का पर्स छीन लिया था। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए महिला का पर्स और फोन बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भूपेंद्र उर्फ भूपेश उर्फ भोंदू पुत्र श्रवण निवासी टेकरी और नीरज उर्फ सल्लु पुत्र प्रेमलाल निवासी गारियावास हिरणमगरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना के त्वरित खुलासे के लिए अपनी सक्रियता और समर्पण का प्रदर्शन किया है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस सतर्क है और अपराधियों पर नकेल कस रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!