जनजाति क्षेत्र में चल रही सीएसआर गतिविधियों की ली जानकारी

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के चेयरमैन का उदयपुर दौरा
हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों से की मुलाकात
उदयपुर, 28 नवंबर। उदयपुर दौरे पर आए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन श्री अंतर सिंह आर्य गुरुवार को स्वरूपसागर स्थित हिंदुस्तान जिंक के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर जनजाति क्षेत्र में चल रही कंपनी की सीएसआर गतिविधियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होंने जनजाति क्षेत्र में चल रही कंपनी की सीएसआर गतिविधियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी की गतिविधियां सराहनीय है जिससे जनजाति बाहुल्य इलाके में आमजन विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त करने एवं रोजगार से जोड़ने के प्रशंसनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि ट्राइफेड से महिलाओं और उनसे जुड़े स्वंय सहायता समूहों को जोड़ें जिससे प्रचार-प्रसार एवं विपणन में महिलाओं एवं समूहों को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से जनजाति क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं को केंद्र बिंदु में रखकर कार्य किया जाए।
इस दौरान हिंदुस्तान जिंक के मनीष वासुदेव ने कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों की जानकारी दी एवं अनुपम निधि ने सीएसआर गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। इस अवसर पर टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, जनजाति आयोग के अधिकारी, हिंदुस्तान जिंक की ओर से निष्ठा गुप्ता, हेमंत नागदा, रवि दवे आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!