मेवाड़ धर्म प्रमुख रोहित गोपाल ने दी मेवाड़ के महाराणा को बधाई

उदयपुर: मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं शंकराचार्य पीठ के धर्मांसद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल भैया ने विश्वराज सिंह मेवाड़ को मेवाड़ के महाराणा पद पर विराजमान होने पर बधाई दी है। महाराणा के राजतिलक की प्रसन्नता में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए रोहित गोपाल ने कहा कि विश्वराज सिंह का इस गरिमामय पद पर विराजमान होना मेवाड़वासियों के गर्व का विषय है। इस मेवाड़ धरा के आशीर्वाद से महाराणा विश्वराज सिंह सदैव सनातन धर्म एवं गौमाता की सेवा के लिए तत्पर रहें, यही इस पावन भूमि की शुभेच्छा है। महाराणा के राजतिलक से मेवाड़ क्षेत्र में शौर्य एवं सनातन संस्कृति की सच्ची सेवा के एक नए युग का सूत्रपात हुआ है। राणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को भविष्य के स्वर्णिम शिखर की ओर ले जा रहे इस सितारे को एक बार पुन: हृदय के अंत:स्थल से बधाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!