उत्पन्ना एकादशी तुलसी पूजा के साथ संपन्न

सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा हेतु भक्त प्रह्लाद स्कूल प्रारम्भ
बांसवाड़ा। सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा में मार्गशीष मास के कृष्ण पक्ष में भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण भावनामृत के साथ अभय गौरांग दास प्रभु की अगुवाई में उत्पन्ना एकादशी तुलसी माता पूजा विधान के साथ संपन्न हुआ।   इससे पूर्व रविवारीय ध्यान सत्संग संकीर्तन भजन कार्यक्रम विश्व आत्मा वरुण प्रभु और चंद्र कांता माताजी के सानिध्य में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा हेतु भक्त प्रह्लाद स्कूल समारोह पूर्वक प्रारम्भ हुआ।
समारोह में प्रारम्भ में भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण भावनामृत नाम जप कर विभिन्न सुगन्धित द्रव्यों चंदन इत्र से लेपन किया जाकर अभिषेक अनुष्ठान किया गया और वृंदा तुलसी माता की आरती विधान किया गया । इस अवसर पर साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं को सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा सकारत्मक व्यवहार,धर्म समभाव पर अभय गौरांग दास प्रभु ने साप्ताहिक कार्यक्रम में कहा कि लोभ पर विजय पाकर ही सुख का बोध हो सकता है।
लालच का परित्याग सुख का आभास : अपने जीवन में लालच का परित्याग करना सीखिए, यही से जीवन में सुख का आभास होना शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर नीरज पाठक, शाबुनी ,दीपिका, विभा,अर्चना पल्लवी, कृपाली भट्ट ,हिमानी पाठक ,रचना व्यास ,कुंज बिहारी मानव ,निमेष ,रौनक ,मानस, अजय सहित कई साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं ने भाग लिया
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!