फतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द्र पुष्करणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के सम्बन्ध में अनिश्चितता का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। पुष्करणा मंगलवार को लेकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में भारी विसंगतियों का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। शिक्षकों के समायोजन हेतु पदों के आवंटन एवं उनकी वित्तीय स्वीकृति को लेकर शिक्षा विभाग में अनिश्चितता का माहौल बनाए जाने को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने अधिकारियों की ओर से सरकार एवं विभाग को बदनाम करने का षड्यंत्र बताया है। पुष्करणा ने कहा कि अधिकारी बिना पदों की वित्तीय स्वीकृति के अधिशेष शिक्षकों की गणना मनमाने तरीके से करवाकर विभाग में असमंजसता के माहौल को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं जिससे शिक्षकों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट स्वीकृत पदों की जानकारी नही है। शिक्षक संगठनों से चर्चा किए बगैर निकाले अधिशेष समायोजन के निर्देश सरकार को बार-बार बदलने पड़ रहे हैं। अधिकारियों के मनमाने निर्णयों के कारण शिक्षकों के बीच सरकार बदनाम हो रही है। शिक्षकों के अनियमित समायोजन की नीति को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) कभी स्वीकार नही करेगा। विभाग द्वारा अलग-अलग मापदंड रखे जाने से विभागीय अधिकारियों में भी असमानता की स्थिति उत्पन्न हो रही है। महात्मा गांधी विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को अधिशेष नहीं माना जावे एवं आचार संहिता से पूर्व खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों की समीक्षा की जावे। विभाग को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित कर पदस्थापन किया जाना चाहिए। साथ ही पदोन्नति कर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार रिक्त पदों का सृजन करके ही अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करना चाहिए। यदि शिक्षकों की समस्याओं का उचित समाधान नहीं होता है राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) पुरजोर विरोध करेगा। प्रेस वार्ता के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र पुरोहित, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष पूरणमल लोहार, उदयपुर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह झाला, जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, संगठन मंत्री डॉ हेमंत मेनारिया, अतिरिक्त जिला मंत्री शंकरलाल जाट, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया, मावली कोषाध्यक्ष सोहनलाल जाट आदि उपस्थित थे। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं एवं पत्रकारों की उपस्थिति रही।
Related Posts
-
सुहालका प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज..
Udaipurviews18 hours agoसुहालका (कलाल) महासभा के तत्वाधान में, भामाशाहों के सहयोग से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग'25 (SPL'25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम ह... -
हनुमानगढ़ के युवाओं ने जाना उदयपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमानगढ़ से आए 27 युवा प्रतिभागियों ... -
बांसवाड़ा : लालीवाव मठ के भक्तों ने आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज का पूजन-अर्चन किया
Udaipurviews19 hours agoआशीर्वाद पाया, आचार्यश्री ने महावीर स्वामी के सिद्धान्तों पर भक्तों को पुस्तक भेंट की बाँसवाड़ा, 04 फरवरी/ऐतिहासिक तपोभूमि श्री लालीवाव मठ परिसर में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा मह... -
नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 4 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान की ओर से 8-9 फरवरी को होने वाले 43वें नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं । मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशां... -
योजनाओं का लाभ पहुंचाने अधिक से अधिक किसानों की हो फार्मर रजिस्ट्री: जिला कलक्टर नमित मेहता
Udaipurviews21 hours agoफार्मर रजिस्ट्री अभियान 5 से जिला कलक्टर ने ली बैठक, अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन कार्यों की भी की समीक्षा उदयपुर, 04 फरवरी। किसानों को केंद्र व... -
वर्तमान विधानसभा सत्र में अधिकांश कार्य हो रहा पेपरलेसः विधानसभाध्यक्ष
Udaipurviews21 hours agoतकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के नवाचारों से विधानसभा को श्रेष्ठ बनाना लक्ष्य उदयपुर प्रवास पर आए देवनानी ने मीडिया के साथ साझा किए नवाचारों के अनुभव उदयपुर, 04 फरवरी। तकनीकी एवं प्रौद...