भाविका श्रीमाली ने जीता पहला स्थान

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में राष्ट्रीय संविधान दिवस पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान की महिमा और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को पोस्टर्स और प्रस्तुति के माध्यम से रेखांकित किया। छात्रा दिक्षा सुथार ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर व्यापक व्याख्यान दिया। प्रतियोगिता में भाविका श्रीमाली ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जगदीश कुमार और राहुल मीणा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में अमिषा जैन, प्रियंका गांधी, इशिका सोनी, लविश सोलंकी और अन्य विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए पोस्टर्स प्रस्तुत किए। ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राशि माथुर ने भारतीय संविधान के महत्व पर अपने विचार साझा किए और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धक प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं साथ ही कहा कि संविधान देश की आत्मा है, और इसका अध्ययन एवं संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!