उदयपुर, 25 नवंबर : जिले के भींडर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाडरियावास हिंता गांव में 71 वर्षीय ऐलीराम पुत्र नंदा अहीर के साथ मारपीट और अपहरण का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि अभियुक्त माधुलाल अहीर पुत्र मोतीलाल निवासी निमडी और उसके चार अन्य साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें जबरन बाहर खींच लिया और मारपीट की।
घटना 24 नवंबर की सुबह 10 बजे की बजाई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी की मेडिकल जांच कराई गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है।
झाड़िया आड़ में जुआ खेलते जुआरी पकड़े
उदयपुर, 25 नवंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के गुलाब बाग में पुलिस ने झाड़ियों की आड़ में ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया। हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने कार्रवाई के दौरान मौके पर जुआरियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इस्माइल निवासी खांजीपीर, अनिस मोहम्मद किशनपोल, मोहम्मद कलीम खांजीपीर, संतोश सिसोदिया सेक्टर 14, साकिब हुसैन सेक्टर 12, शफीक अहमद खान अंबामाता, जाहिद अली खांजीपीर और जहीर खान उर्फ कालू खड़गजी का चौक शामिल हैं। मौके पर ताश के पत्ते और नकदी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है।
सार्वजनिक संपत्ति पर चिपकाया पोस्टर, मामला दर्ज
उदयपुर, 25 नवंबर : शहर की धानमंडी थाना पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर चिपकाकर उसे नुकसान पहुंचाने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पुरानी धानमंडी क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने व्यापार के प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर चिपकाए, जिससे संपत्ति का स्वरूप खराब हो गया। पुलिस ने संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।