राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता- 2024 का शुभारंभ

खेलों से होता है व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास
7 जिलों के 1300 से अधिक खिलाड़ी ले रहे भाग
उदयपुर, 25 नवम्बर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता – 2024 का शुभारंभ सोमवार को महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर में हुआ। प्रतियोगिता में जनजाति उपयोजना क्षेत्र के 7 जिलों से 1300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह खेलगांव स्थित स्टेडियम में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, अतिरिक्त आयुक्त (टीएडी) गितेशश्री मालवीया, आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओपी मीणा, समाजसेवी प्रमोद सागर तथा रविन्द्र श्रीमाली, राज्य जनजाति खेल अधिकारी नरेंद्र भूरिया के आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने अतिथियों का उपरणा एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। राज्य जनजाति खेल अधिकारी श्री भूरिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को प्रदत्त सुविधाओं तथा खेल योजनाओं की जानकारी देते हुए उससे लाभान्वित होने का आह्वान किया। जिला खेल अधिकारी श्री पालीवाल ने अवगत कराया कि प्रतियोगिता में उदयपुर, सलूम्बर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही और बारां जिलों के तकरीबन 1300 से अधिक जनजाति खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित 8 खेल होंगे। प्रतियोगिता का समापन 27 नवम्बर को होगा।
समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता है। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिनसे व्यक्ति नियमितता, अनुशासन जैसे नैतिक मूल्यों से समृद्ध होकर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकता है।
समारोह में समाजसेवी प्रमोद सामर ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। वहीं नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात कबड्डी मैच के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
समारोह में पूर्व ललितसिंह झाला, विक्रमसिंह चंदेला, सुनीता भण्डारी, अजीत जैन, शकील हुसैन, बांसवाड़ा खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, डूंगरपुर खेल अधिकारी नरेश डामोर, प्रतापगढ़ खेल अधिकारी हिमांशु राजौरा, बारां खेल अधिकारी विशालकुमार, सिरोही खेल अधिकारी अमित शर्मा, राजसमंद खेल अधिकारी धर्मदेवसिंह, झालावाड़ा के खेल अधिकारी कृपाशंकर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रणवीरसिंह राणावत ने किया। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह राणावत ने किया।
प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को हॉकी मैच में उदयपुर से सलूंबर एवं बारा से डूंगरपुर के बीच सेमीफाइनल मैच होगा। बालिका वर्ग में सेमीफाइनल प्रथम मैच उदयपुर से बारा एवं द्वितीय मैच डूंगरपुर से बासवाड़ा का होगा। बास्केटबाल में बासवाड़ा से प्रतापगढ, डूगरपुर से बासवाडा के बीच मैच होंगे। कब्बड्डी में बासवाड़ा से बारा का मुकाबला होगा। एथलेटिक की प्रतियोगिता एमबी ग्राउण्ड एवं फुटबाल की प्रतियोगिता देहली पब्लिक स्कूल में होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!