उदयपुर के आनंद औदिच्य को स्कॉटलैंड, यू.के. में स्थित स्टर्लिंग युनिवर्सिटी से मास्टर्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की डिग्री अवॉर्ड हुई है।
आनंद के पिता डॉ.आशुतोष औदिच्य ने बताया हिमालियन यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश से कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक. की डिग्री के पश्चात् वर्ष 2023 में करने हेतु प्रवेश लिया था। जहां उसे मास्टर्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूर्ण करने पर गत दिनों 22 नवंबर, 2024 को ग्रेजुएशन डे पर स्कॉटलैंड मे डिग्री अवॉर्ड की है। आनंद ने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर में ही पूरी की है।भविष्य में आनंद आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।
आनंद के पिता का नाथद्वारा में नर्सिंग इंस्टीट्यूट है जबकि मां डॉ.मृदुला तिवारी डाइट उदयपुर में वरिष्ठ व्याख्याता है।