राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में प्रथम रहकर हर्ष ने किया गौरवान्वित

उदयपुर 22 नवंबर/ उदयपुर जिले के मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंदु के कक्षा 10वी  के छात्र हर्ष सुथार पुत्र रामलाल सुथार ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल (भीलवाड़ा) में आयोजित 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (विज्ञान मेला) 2024-25 में वैज्ञानिक सृजनात्मक सोच व कौशल के श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं संसाधन प्रबंधन सीनियर वर्ग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी ने बताया कि  शिक्षिका पूर्णिमा पालीवाल ने छात्र का समय समय पर मार्गदर्शन किया। राजस्थान पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय लौटने पर छात्र हर्ष सुथार एवं मार्गदर्शन की भूमिका में रही शिक्षिका पूर्णिमा पालीवाल का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य माहेश्वरी ने बताया कि राजकीय स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाता है उन्हें पूर्ण मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करते हुए आगे बढ़ाने के पूर्ण अवसर प्रदान किए जाने का ही परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्र सिंधु जैसे गांव का छात्र पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा। यह पूरे गांव, विद्यालय, तहसील एवं जिले के लिए गौरव की बात है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!