उदयपुर। संगीत और कला से रचा-बसा उदयपुर, जिसे झीलों की नगरी के साथ-साथ सांस्कृतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है, अब एक नई पहल के जरिए अपनी पहचान को और मजबूत कर रहा है। हाल ही में शुरू हुआ मलंग बिट्स बैंड शहर की छिपी हुई संगीत प्रतिभाओं को न केवल पहचान दिला रहा है, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का सपना देखता है।
ऐसे हुई मलंग बिट्स की शुरुआत-मलंग बिट्स की नींव सिनेमा से जुड़े और उद्यमी मुकेश माधवानी ने अक्टूबर 2024 में रखी। मुकेश माधवानी ने बताया कि मलंग बिट्स केवल एक बैंड नहीं है, बल्कि यह हमारे शहर की कला और संगीत को सम्मान देने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य है कि उदयपुर के युवा कलाकारों को उनकी कला को निखारने और दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। इस बैंड को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए मलंग बैंड की मैनेजिंग निर्देशक निधि सक्सेना ने टीम को जोड़ा और उसे आगे बढ़़ाने के प्रयास किए।
निधि सक्सेना ने बताया कि हमने मलंग बैंड की शुरुआत को बड़े पैमाने पर की है। मलंग बिट्स हर उस व्यक्ति के लिए है, जो संगीत में अपनी पहचान, काम और जीविकोपार्जन ढूंढता है। हमारा प्रयास है कि हम उदयपुर शहर की बेहतर प्रतिभाओं को आगे लाए, उन्हें मंच और रोजगार दें ताकि वे देश विदेश में अपना और उदयपुर का नाम रोशन कर सकंे।
कैसे हुआ कलाकारों का चयन-मलंग बिट्स की टीम के चयन के लिए तीन चरणों में गत माह ऑडिशन आयोजित किए गए, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभाओं में गायक, गिटारिस्ट, ड्रमर, और अन्य वाद्ययंत्रों के माहिर शामिल थे। जूरी ने उनकी कला, जुनून और संगीत में उनकी योग्यता को देखकर 12 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का चयन किया। जिसमें 6 पुरुष और 6 महिला वर्ग से हैं। अब यह टीम शहर और देशभर में अपनी प्रस्तुतियों के जरिए संगीत की नई मिसाल पेश करेगी।
’मलंग बिट्स की विशेषताएं-मलंग बिट्स सिर्फ एक बैंड नहीं है, बल्कि यह एक समुदाय है। यह बैंड न केवल लाइव परफॉर्मेंस देगा, बल्कि संगीत की नई रचनाओं पर भी काम करेगा। बैंड की संरचना इस प्रकार की गई है कि यह न केवल संगीत प्रेमियों का मनोरंजन करे, बल्कि नई पीढ़ी को संगीत के प्रति प्रेरित करें।
उदयपुर की प्रतिभाओं को नई पहचान-उदयपुर में कई युवा कलाकार ऐसे हैं जिनके पास प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन सही अवसर और उचित मंच नहीं मिलना उनके सपनों के आड़े आ रहा था। मलंग बिट्स ने इस कमी को दूर किया है। बैंड के माध्यम से अब ये कलाकार स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।
मलंग बैंड की टीम का भी कहना कि उदयपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा और अवसर की जरूरत है। मलंग बिट्स न केवल एक बैंड है, बल्कि यह उदयपुर के युवाओं के लिए एक उम्मीद की किरण है।
संगीत से जुड़े आयोजनों में भागीदारी- मलंग बिट्स जल्द ही स्थानीय शादियों, सांस्कृतिक आयोजनों, और बड़े संगीत समारोहों में अपनी प्रस्तुतियां देगा। इसकी योजना केवल स्थानीय स्तर पर ही सीमित नहीं है, बल्कि इस बैंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोहों में ले जाने की तैयारियां भी चल रही है।