तलवार दिखाकर राहगीरों को धमकाने वाला गिरफ्तार
उदयपुर, 21 नवंबर : राहगीरों को तलवार दिखाकर धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गोवर्धनविलास थाना पुलिस के अनुसार गोवर्धनविलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ट्रांसपोर्ट नगर में आने-जाने वाले राहगीरों को तलवार दिखाकर धमका रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण उर्फ मोटा निवासी दक्षिण विस्तार योजना गोवर्धनविलास बताया। प्रवीण हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ लडाई-झगड़े, चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट सहित कुल 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तलवार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
वाहन चालकों पर पत्थरबाजी के मामले में चार गिरफ्तार
जिले के टीडी थाने में बीते 10 नवंबर को देवीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बारापाल से टीडी पुल तक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसकी गाड़ी का पीछा किया और पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि हमलावर दो बाइकों पर सवार थे, जिनमें से एक बाइक की नंबर प्लेट नहीं थी। मामले में कार्रवाई करते हुए टीडी थानाधिकारी फैलीराम और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर छानबीन शुरू की।
इस अनुसंधान के दौरान पुलिस ने चार अभियुक्तों – देवीलाल मीणा, अमरचंद मीणा, शिवराम मीणा और प्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य अपराधों की जानकारी जुटाने के प्रयास में है।