एलपीजी ग्राहकों की सुरक्षा एवं शत प्रतिशत सही एवं प्रामाणिक गैस सिलेंडर डिलीवरी हेतु सरकार एवं गैसकम्पनियों द्वारा ओटीपी सिस्टम लागू

उदयपुर। एलपीजी ग्राहकों की सुरक्षा एवं शत प्रतिशत सही एवम प्रमाणिक डिलीवरी हेतु गैस कम्पनियों ने ओटीपी आधारित सुरक्षा जांच एवं गैस सिलेंडर डिलीवरी शुरू की है।
अब ग्राहक के गैस उपकरण की जांच एवम सुरक्षा ट्यूब को जांच करके सुरक्षित उपयोग निश्चित किया जाएगा इस हेतुग्राहक को डिलीवरी या अधिकृत मैकेनिक को ओटीपी बताना होगा। ऐसे ही सिलेंडर की डिलीवरी भी ओटीपी देने पर ही की जाएगी। यह सिस्टम अब लागू हो गया है एवं इस बाबत सूचना ग्राहक को कैश मेमो पर भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि ग्राहक खुद मालूम कर सकता है कि उसके सुरक्षा जांच एवं सुरक्षा ट्यूब अथवा ई केवाईसी हो चुकी है या नहीं
जिन ग्राहकों की सुरक्षा जांच और ईकेवाईसी बाकी है उन्हें अपने सम्बंधित गैस एजेंसी पर जाकर जल्दी से करवानी जरूरी है।
इसी तरह खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थी को जो सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जानी है उसकी ई केवाईसी करना जरूरी है। अतः ग्राहक अपनी संबंधित गैस एजेंसी को संपर्क करें तथा ई केवाईसी जल्द से जल्द करवाए जिससे कि गैस सिलेंडर बुकिंग एवं डिलीवरी में कोई भी परेशानी नहीं आए
जिन भी उपभोक्ताओं की सुरक्षा नली को पांच वर्ष हो गए है उन सभी उपभोक्ताओं को अपनी अधिकृत गैस एजेंसी से अपनी सुरक्षा नली को बदलवाना आवश्यक है जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!