उदयपुर। नवी मुबंई से नाकोड़़ा भैरव की 1300 किमी. की पदयात्रा के लिये निकले इंजि. विराग मधु मालती ने जनता के विशेष आग्रह पर रूक कर श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा मंदिर पर एक शाम श्री नाकोडा पार्श्व भैरव देव के नाम भक्ति संध्या मे ंआपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी,जिस पर जनता नाच उठी।
राकेश धनावत ने बताया कि नवीं मुम्बई से नाकोडा जी तीर्थ लगभग 1300 किमी. की पैदल यात्रा पर निकले ’श्री विराग मधु मालती वानखेडे’ ने अपनी सुमधुर आवाज़ से प्रभु भक्ति कर सभी को आनंदित कर दिया। विराग मालती इससे पहले भी 5 बार गिनिज बुक ओफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज करवा कर आज 24 घंटे मंे 111.11 किमी. की यात्रा (’शामला जी से काया जैन तीर्थ उदयपुर’) कर छ्ठी बार गिनिज बुक ओफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज करवा दिया।
मन्दिर के श्रीपाल मुणेत ने बताया कि विराग मधु मालती’ जी ने भजन संध्या मे एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तो को नाचने पर मजबूर कर दिया। 21 नवम्बर को लेकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और 22 नवम्बर को आयड़ जैन मन्दिर में विराग मालती नाकोड़ा जी की भक्ति संध्या में भजनों की प्रस्तुति देंगे।