उदयपुर, 20 नवंबर/ राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत एनबीसीएफडीसी वित्त विकास निगम, नई दिल्ली के सौजन्य से अनुजा निगम उदयपुर की ओर से नगर निगम प्रांगण में 26 नवंबर को एक दिवसीय जागरूकता शिविर किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन करवाए जाएंगे।
निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिये राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के तहत् आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। पात्र आवेदक जागरूकता शिविर का लाभ उठा सकते है। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्षिक, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नही हो। योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं के आवेदन किये जा सकेंगे। प्रार्थी स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नही होने की स्वघोषणा स्कैन करके साथ में अपलोड करनी होगी।
पालनहार का लाभ लेने के लिए सत्यापन करवाना जरूरी
उदयपुरः 20 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना का लाभ ले रहे पात्रजनों को अविलंब सत्यापन करवाना होगा।
संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि विभाग द्वारा अनाथ, विधवा माता की सन्तान, दिव्यांगजन की सन्तान, एड्स पीड़ित माता-पिता की सन्तान सहित अन्य पात्र श्रेणी के बालक-बालिकाओं के लिये संचालित इस योजनान्तर्गत 18 से 20 हजार बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। इसी प्रकार कोरोना पालनहार योजना में भी पात्रजन लाभान्वित हो रहे है। निरन्तर अनुदान सहायता पाने के लिए लाभार्थी को वर्ष में एक बार (जुलाई के बाद) बालक-बालिका के विद्यालय में नियमित पढ़ने का प्रमाणीकरण करवाना जरूरी है। अभी जिले में लगभग 6,500 बालक-बालिकाओं द्वारा सत्यापन कार्य नहीं करवाया गया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी पालनहार लाभार्थी ई-मित्र के माध्यम से नवीनीकरण-प्रमाणीकरण अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें। प्रमाणीकरण के अभाव में विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया जायेगा।