अंर्तराष्ट्रीय बाल दिवस पर वत्सल वार्ता का आयोजन

उदयपुर, 20 नवंबर। उदयपुर रेंज पुलिस तथा यूनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर जागरूकता के लिए वत्सल वार्ता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ हितेश मेहता की अध्यक्षता में किया गया। वत्सल वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता ने बालकों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा पुलिस थाना सुखेर के भ्रमण के लिए आमंत्रित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने बालकों को इंटरनेट के माध्यम से होने वाले विभिन्न बाल दुर्व्यवहारों के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए मोबाइल पर किसी प्रकार का व्यक्तिगत डेटा साझा नहीं करने का सुझाव दिया। उन्होंने बालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने और विद्यालय के आस-पास किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की बिक्री की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने बालकों से संवाद करते हुए सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, साइबर हेल्पलाईन 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी। वत्सल वार्ता में प्रधानाचार्य शरद पारीक ने आभार जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!