सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में आया मामला
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय में जन सुनवाई की। इस दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण से संबंधित चौंकाने वाला मामला सामने आया। ग्राम पंचायत सौभागपुरा के आराजी संख्या 754 के खातेदारों ने दस्तावेजों के साथ सांसद को सौंपे परिवाद में बताया कि यूडीए ने मास्टर प्लान में दर्शाई 60 फीट सड़क को अपने रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करते हुए सरका दी। इसके बाद मास्टर प्लान की असली सड़क पर भूखंड के पट्टे जारी कर दिए। जबकि उन्हें अब तक पट्टे जारी नहीं किए गए। यूडीए से जुड़े कर्मचारी व उसके साथी कॉलोनाइजर को नाजायज लाभ पहुंचाने लिए मास्टर प्लान में यह हेर फेर की गई। सांसद रावत ने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी जानकारी में यह मामला आया था। उन्होंने यूडीए से इस मामले से जुड़ी पत्रावली व तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है। जनसुनवाई के दौरान मांडवा क्षेत्र से ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल में अपनी परिवेदना लेकर पहुंचा। उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र से जो राजमार्ग निकला उसके लिए उनकी जमीनें अधिग्रहित कर ली गई, लेकिन मुआवजा आज दिन तक नहीं मिला। सांसद ने इस मामले को अपनी प्राथमिकता में लेते हुए शीघ्र समाधान की बात कही। जनसुनवाई में रोडवेज की उदयपुर से खाटूश्याम जी तक लंबी दूरी पर खस्ताहाल बस के संचालन की भी शिकायत मिली।इसके अलावा विभिन्न विभागों में आमजन से जुड़े मामलों की पत्रावलियां लंबित होने व टालमटोल रवैए से परेशान नागरिकों ने भी अपने परिवाद प्रस्तुत किए। सांसद डॉ रावत ने उक्त परिवाद संबंधित विभागों को भिजवाए हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।