दूध का दूध-पानी का पानी कैम्प में 225 दूध के सैंपल की हुई जांच

उपभोक्ता जागरूकता अभियान
उदयपुर, 19 नवंबर। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. सरस डेयरी द्वारा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे सीए सर्किल, सेक्टर-14 मे दूध का दूध-पानी का पानी कैंप आयोजित किया गया।
उदयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत उपभोक्ताओं को जागरूक करने की दृष्टि से आयोजित कैंप मे 225 दूध के सैंपल प्राप्त हुये, जिनकी उपभोक्ताओं के समक्ष जांच की गई, जिनमे अधिकांश सेम्पल निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये। संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने बताया कि बाजार मे उपलब्ध मिलावटी दूध एवं दुग्ध उत्पादों से उपभोक्ता बचने व उपभोक्ताओं को निर्धारित मानक का सरस का ताजा, शुद्ध एवं पौष्टिक दूध ही उपयोग मे लेने की सलाह दी गई। साथ ही निर्धारित गुणवत्ता से नीचे का दूध एवं दुग्ध पदार्थ सेवन नही करने हेतु जागरूक किया गया। दूध का सेम्पल टेस्ट कराने वाले सभी उपभोक्ताओं को दूध की जांच के लिये लैक्टोमीटर निशुल्क दिया गया, ताकि उपभोक्ता घर बैठे दूध की गुणवत्ता की जांच कर सके। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के शिवकुमार शर्मा, करण सिंह कटारिया एवं गणमान्य सदस्य तथा संघ के विपणन अधिकारी भरत श्रीमाली, विपणन स्टाफ एवं गुण नियंत्रण स्टाफ उपस्थित थे।

असम विधानसभा की अधीनस्थ समिति 21 को उदयपुर में
उदयपुर, 19 नवंबर। असम विधानसभा की अधीनस्थ समिति गुरुवार 21 नवंबर को वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगी। सभापति सहित 11 सदस्यों की यह समिति शुक्रवार 22 नवंबर को उदयपुर व माउंट आबू के स्थानीय भ्रमण पर रहेगी और रात्रि विश्राम उदयपुर में करने के पश्चात समिति 23 नवंबर को सुबह 9ः55 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

37वां पांच दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर शुरू
उदयपुर 19 नवंबर। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में निःशुल्क 37वां पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ ।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि विगत 3 वर्षों से आयुर्वेद को पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में कटी बस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवा बस्ती, नस्य, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंड स्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्ति कर्म द्वारा रोगियों का पंचकर्म उपचार किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ.शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. ज्योति सिंह देवल, डॉ. संजय माहेश्वरी, वरिष्ठ नर्स इंदिरा डामोर, कंपाउंडर कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, कन्हैयालाल नागदा, भगवतीलाल लोधा, नर्स वंदना शक्तावत, रुक्मणि गायरी, कविता गुर्जर, परिचारक गजेन्द्र आमेटा, देवीलाल मेघवाल सेवाएं दे रहे है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!