प्रतापगढ़ : 18 नवम्बर : राज्य सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में बच्चों के मिड डे मील का मेन्यू निर्धारित किया है। इसके तहत सप्ताह में एक दिन स्कूल प्रबंधन बच्चों को अपनी पसंद का भोजन खिला सकेगा। इसमें निर्धारित मेन्यू से अलग भोजन भी बच्चों को मिल सकेगा।
सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील के भोजन में सप्ताह में एक दिन निर्धारित मेन्यू से अलग भोजन भी परोसा जा सकेगा। मिड डे मील आयुक्त की ओर से सोमवार से शनिवार तक का मेन्यू निर्धारित किया गया है। उन्होंने इसमें एक दिन स्कूल प्रबंधन को अपनी पसंद से भोजन देने की छूट दी है।
अभी तक मिड डे मील के अंतर्गत स्कूलों में सोमवार और शनिवार को सब्जी-रोटी, बुधवार व शुक्रवार को दाल-रोटी, मंगलवार को दाल-चावल तथा गुरुवार को खिचड़ी का मेन्यू निर्धारित था ।आयुक्त महोदय ने स्थानीय मांग के अनुसार एक दिन निर्धारित मेन्यू से अलग संस्था प्रधानों को भोजन देने के लिए अधिकृत किया है। इसका फायदा यह होगा कि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अलावा स्पेशल डाइट भी मिल सकेगी। इसके निर्देश मिलने के बाद आगामी दिनों में सरकारी स्कूलों में यह
व्यवस्था लागू की जाएगी।
प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार को फल दिए जाएंगे*
सरकारी स्कूलों में अब तक पूर्व निर्देशानुसार मंगलवार को फलों का वितरण किया जाता रहा है , लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया गया है। आयुक्त ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इसके तहत अब संशोधित आदेशानुसार गुरुवार को सरकारी स्कूलों में फलों का वितरण किया जा सकेगा।
कुक के लिए मापदंड जारी
8वीं तक 50 बच्चों का भोजन बनाने के लिए एक कुक और 51 से 150 छात्र संख्या होने पर दो कुक कम हेल्पर रखने का मापदंड तय किया है। छात्र संख्या 400 तक होने पर 3 कुक कम हेल्पर लगाए जा सकते हैं। 400 से अधिक होने पर 150 बच्चों के नामांकन पर एक अतिरिक्त कुक लगाया जा सकेगा। कुक कम हेल्पर को 2143 रुपए का मानदेय हर माह दिया जा सकेगा।