उदयपुर। श्री झूलेलाल सेवा समिति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत भगवान झूलेलाल की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन से की गई, जिसमें सभी पंचायत और संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
नए पदाधिकारियों का परिचय और स्वागत
बैठक में नवचयनित पदाधिकारियों का परिचय दिया गया और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रतापराय चुग ने बताया कि कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी और विजय आहुजा को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सुरेश चावला को सचिव और कमलेश राजानी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महाशिवरात्रि और चेटीचंड महोत्सव पर चर्चा
समिति के महासचिव मनोज कटारिया ने बताया कि बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर सामूहिक विवाह आयोजन पर गहन चर्चा की गई। साथ ही, भगवान झूलेलाल के चेटीचंड महोत्सव की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श हुआ। समिति ने समाज के लिए राम मंदिर, अयोध्या की आठ दिवसीय यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया। इस यात्रा के दौरान अयोध्या, काशी, प्रयागराज और अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पंचायत भवन में किया जाएगा।
बैठक में शामिल सदस्य
बैठक में किशोर झाम्बानी, हरिश सिधवानी, हरीश चावला, भारत खत्री, कमलेश राजानी, सुनील खत्री, हेमंत गखरेजा, अशोक पाहुजा, राजेश खत्री, कपिल नाचानी, जगदीश निचलानी, सुरेश कपूर, मुकेश खिलवानी,सुखराम बालचंदानी, अशोक मंदवानी, सुनील कालरा, कैलाश डेम्बला और नरेंद्र कथूरिया , सुरेश चावला ,अमन असनानी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए।
समिति के उद्देश्य और कार्य
समिति के सदस्य किशोर झाम्बानी ने बताया कि श्री झूलेलाल सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना और भगवान झूलेलाल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। समिति नियमित रूप से सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है और समाज की भलाई के लिए आवश्यक कदम उठाती है।
मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
बैठक का संचालन डॉ. अशोक छादवानी ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में सुनील कालरा शिकारपूरी ने सभी उपस्थित अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
समिति का संकल्प
बैठक के माध्यम से समिति ने अपनी आगामी योजनाओं और कार्यों पर चर्चा कर उन्हें सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का संकल्प लिया।