रोटरी इन्टरनेशनल फ्रेन्डशीप एक्सचेंज के तहत ब्राजील से उदयपुर पंहुची टीम का हुआ भव्य स्वागत
उदयपुर। रोटरी इन्टरनेशनल फ्रेन्डशीप एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत ब्राजील से 4 सदस्यों की एक टीम आज रानी रोड़़ स्थित रोटरी बजाज भवन पंहुची, जहां रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से पूर्वाध्यक्ष सतीश जैन के नेतृत्व में टीम का भव्य स्थित किया गया।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने रोटरी फ्रेन्डशीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कहा कि इस कार्यक्रम में नॉन रोटेरियन शामिल होते है और वे दूसरे देश जा कर वहां की संस्कृति, रहन-सहन,खान-पान को नजदीक से देखते है और इसी उद्देश्य को ध्यान मंे रखकर रोटरी इन्टरनेशनल ने यह कार्यक्रम बनाया था।
इस अवसर पर टीम लीडर मैथ्यु वेईका ने कहा कि दो दिवसीय भ्रमण के रूप में उदयपुर आयें जहां उन्हें रोटेरियन पूर्वाध्यक्ष सीतश जैन के निवास पर ठहराया गया ताकि हम वहां दो देशों के बीच की संस्कृति का आदान-प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि उदयपुर की मेहमान नवाजी को वे व उनकी टीम आजीवन याद रखेंगे। यहां उनकी 4 सदस्यांे एलबॉन अपरारेका,जीन ह्यूगो,अन्डामारा मोटा डे अगुलार ने विश्व प्रसिद्ध उदयपुर का भ्रमण कर यहां की सुन्दरता को नजदीक निहारा। यहां के लोग काफी मिलनसार एवं खुशमिजाज है और यहीं उदयपुर को दुनिया के विभिन्न देशों से अलग बनाता है।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी इन्टरनेशनल का यह कार्यक्रम दो देशों को आपस में जोड़ती है। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर से भी कई नॉन रोटेरियन ने विभिन्न देशों की यात्राएं की है। अंत में सचिव एडेवाकेट डॉ. भरत सरूपरिया ने आभार ज्ञापित किया।