राजसमंद : सीबीए में उत्साहपूर्वक मनाया ग्रेंडपेरेन्ट्स डे 

‘‘दादा-दादी, नाना-नानी, हमारे जीवन की सबसे प्यारी कहानी’’
राजसमन्द । दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दादा-दादी और नाना-नानी के संग यादों का सफर कार्यक्रम का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। इस खास मौके पर स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।बच्चों और उनके दादा-दादी और नाना-नानी के बीच प्यार और स्नेह का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
सीबीए की चेतना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक शिवहरि शर्मा, प्रशासिका शीतल गुर्जर व सहनिदेशक अभिदेव शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। निदेशक शिवहरि शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमारे दादा-दादी और नाना-नानी हमारे जीवन के सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं। उनके अनुभवों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आज का यह कार्यक्रम उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए तथा उनकी बचपन की यादों को ताजा करने के लिए आयोजित किया गया है। स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बच्चों और उनके दादा-दादी और नाना-नानी ने साथ मिलकर भाग लिया। सबसे पहले, विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा करने के लिए एक विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया जहाँ सभी ने एक साथ योग के साथ-साथ ताजगी का अनुभव किया तथा कई रोमांचक एक्टिविटीज जैसे हेण्ड प्रिन्ट, टनल रेस, हर्डल रेस, बेलेन्स द कॉन इत्यादि का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम की अगली कडी में दादा-दादी और नाना-नानी ने अपनी बचपन की कहानियाँ तथा अपने बच्चों के साथ बिताये हुए यादगार लम्हों को साझा किया। साथ ही एक ओर कुछ दादा-दादी और नाना-नानी ने बच्चों के संग गीत, भजन इत्यादि प्रस्तुत किये वहीं दूसरी ओर बच्चों के संग बचपन के गीतों पर डांस भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा-दादी और नाना-नानी को मुख्य अतिथि जिला परिषद् की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा, प्रशासिका शीतल गुर्जर द्वारा इस अवसर स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों और बुजुर्गों के बीच के रिश्ते को मज़बूत करने का एक अद्भुत अवसर बना, बल्कि उन्होंने साथ मिलकर पुराने दिनों की यादों को ताज़ा किया और एक दूसरे से बहुत कुछ सीखा। कार्यक्रम के अन्त में सीबीए के सह निदेशक अभिदेव शर्मा ने सभी आगन्तुक दादा-दादी और नाना-नानी को उन्हें अगली पीढी का मार्गदर्शक बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के इस अनूठे आयोजन को लेकर बच्चों और उनके परिवारों में भी खुशी की लहर है। सभी ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!