कांग्रेस पार्टी को चुनौती सहित विभिन्न मुद्दों पर होगा मंथन

-डबोक स्थित रूपी रिसोर्ट में कल होगी युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

उदयपुर, 14 नवम्बर: राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा “दृष्टि 2024“ कार्यक्रम के तहत डबोक स्थित रूपी रिसोर्ट में 16 नवम्बर को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सामने चुनौती सहित विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद व जिला प्रभारी अतुल सांगरिया ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को बताया कि नई सोच की शुरूआत उदयपुर संभाग से करते हुए दृष्टि 2024 का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है। इसमें पार्टी के समक्ष चुनौती, जनहित के मुद्दों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसमें वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। पार्टी और संगठन को बेहतर होने की आवश्यकता है और इस पर मंथन किया जाएगा। प्रदेश जहां पार्टी कमजोर है उस पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु की टेग लाइन “नौकरी दो नशा नहीं” की मांग राजस्थान के युवाओं की भी है। राजस्थान की भाजपा सरकार में रोजगार की संभावनाएं कम हुई है तो नौकरियां खत्म की है। युवा नशे में लिप्त हो रहे हैं जो समाज व देश को नुकसान हो रहा है। युवा कांग्रेस द्वारा इसको लेकर सीएम का घेराव किया जाएगा। संगठन व पार्टी में युवाओं को मौका देने के सवाल पर प्रदेश प्रभारी शाहिद ने कहा कि योग्यता रखने वाले युवाओं को कांग्रेस मौका देगी जैसे चौरासी विधानसभा उपचुनाव में युवा नेता महेश रोत को दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के मौके पर एक प्रतिनिधिमंडल यहां कन्हैयालाल हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा। प्रेसवार्ता में संभाग प्रभार सतवीर, जिलाध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह, रोहित गर्ग, रोहित पालीवाल, रवि खटीक, प्रदेश सचिव यशपाल शक्तावत, कुंदनसिंह कच्छेर भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!