चाकू की नोक पर राहगीरों से मोबाइल लूटने वाला बापर्दा गिरफ्तार

उदयपुर, 13 नवंबर। शहर की सवीना थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले को बापर्दा गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। 11 नवंबर को पुलिस को दी रिपोर्ट में राजू मेघवाल पुत्र तुलसीराम मेघवाल निवासी मोरडी थाना घासा ने बताया था कि वह 8 नंवबर की रात सब्जी मंडी से सवीना की तरफ आ रहा था। तभी दो लड़कों ने उसे रोककर चाकू दिखाया और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करण ओड पुत्र उदयलाल ओड निवासी सवीना कच्ची बस्ती को उसके एक नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। अनुसंधान जारी है।

शराब के 57 कार्टन के साथ एक गिरफ्तार
जिले की पहाडा थाना पुलिस ने शराब के 57 कार्टन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहाड़ा थानाधिकारी गणपत सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका, जिसमें से अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 57 कार्टन व 94 खुल्ले पव्वे जब्त किए गए। साथ ही गाड़ी के चालक कौशल पुत्र जगमाल निवासी चुण्डावाडा थाना बिच्छीवाडा डूंगरपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पीछे बैठे युवक ने बाइक चालक पर किया चाकू से हमला
जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बाइक चालक पर किया चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार राजेंद्र पुत्र बंसी मीणा निवासी ऋषभदेव बीते 28 अक्टूबर को अर्जुन पुत्र हालुराम को बाइक पर पीछे बिठाकर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी पीछे बैठे अर्जुन ने राजेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही वह गिर पड़ा। तभी उसके बाकी साथी लालूराम और महेंद्र भी वहां आए और उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!