उदयपुर, 12 नवंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होमगार्ड के जवान से मारपीट कर फरार हुए युवक के माता—पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को शहर के पारस चौराहे पर घटी इस घटना के दौरान ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान ने एक वैन चालक के बैल्ट नहीं लगाने पर उसे टोका और गाड़ी के कागज दिखाने को कहा तो वह उस पर भड़क गया। इतना ही नहीं चालक के बेटे ने भी मौके पर पहुंच कर जवान के साथ डंडे से मारपीट की। घटना के बाद युवक फरार हो गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के माता—पिता को गिरफ्तार कर लिया।
ये था मामला
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पहले तो एक खाकी वर्दी वाला जवान एक अधेड़ उम्र के आदमी पर डंडे चला रहा था और उसके थोड़ी देर बार एक युवक उस खाकी वर्दी वाले जवान पर डंडे से हमला करता नजर आया। घटना शहर के पारस चौराहे पर घटित हुई, जहां मंगलवार को होमगार्ड का एक सिपाही मानसिंह ट्रैफिक पुलिस के साथ पारस चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था। तभी उसने एक वैन चालक को रोका, जिसने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। इस पर मानसिंह ने उसे टोका और गाड़ी के कागज मांगे तो वैन चालक सैयद मोहब्बत निवासी किशनपोल बहसबाजी पर उतारू हो गया। इस पर होमगार्ड के जवान ने उसे दो—तीन डंडे मारे। इस पर वैन में बैठी चालक की पत्नी खुश्बू हुसैन ने पहले तो जवान के साथ धक्का—मुक्की की और फिर महिला ने अपने बेटे को फोन कर मौके पर बुला लिया। गुस्साए युवक ने आते ही डंडा लेकर होमगार्ड पर हमला कर दिया। आसपास जमा हुई भीड़ ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे कैद कर वायरल कर दिया।
कई मामलों में आरोपी है युवक
वायरल वीडियो को देखकर हरकत में आई सूरजपोल थाना पुलिस ने मारपीट कर फरार हुए युवक के माता—पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक कुमेल उर्फ सैयद जोएब निवासी किशनपोल के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की बुधवार को शादी होने वाली थी। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया था। पुलिस के अनुसार आरोपी बाप—बेटे के विरुद्ध शहर विभिन्न थानों में मारपीट, जुआ, नकबजनी, हत्या का प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मामले में अग्रिम अुनसंधान जारी है।