उदयपुर, 11 नवंबर : जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल से गिरकर एक 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 8 नवम्बर की रात को अजय ठाकुर (15) अपनी नई मोटरसाइकिल से गाँव समीजा से विजयनगर जा रहे थे। अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे अजय सिर पर गहरी चोट आने की वजह से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
उधारी मांगने पर की मारपीट
उधारी नहीं चुकाने पर कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीट डाला। पुलिस को दी रिपोर्ट में आनंद नगर निवासी दक्षेश कच्छवाहा ने बताया कि यश जोशी ने उससे पैसे उधार लिए थे। बीते शनिवार को आरोपी यश ने उसे आम्रपाली होटल में मिलने बुलाया। वहां जाने पर जब दक्षेश ने यश से पैसे मांगे तो वहां मौजूद युवराज, नमन, प्रतीक, अनुज ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसका पांव फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।