शादी का झांसा देकर ​किया दुष्कर्म, लाखों ठगे

उदयपुर, 11 नवंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म व लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रभुसिंह कितावत पुत्र भैरूसिंह कितावत निवासी मावली हाल प्रतापनगर 2016 से उसके संपर्क में था। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके और उसके परिजनों से नजदीकियां बढा लीं। इस दौरान उसने कई बार पीड़िता से संबंध बनाए। 2019 में आरोपी ने पीड़िता के पिता का मुंबई स्थित फ्लैट 50 लाख में बिकवा कर उस पैसे से उदयपुर में कपड़े को शोरूम खोल लिया। लेकिन उससे होने वाली आय का कभी हिसाब नहीं दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के अनपढ पिता के नाम से उसे बिना बताए 3 लाख रुपए लिमिट का क्रेडिट कार्ड भी इश्यू करवा लिया। साथ ही पीड़िता के पिता से उसने किसी दस्तावेज पर भी साइन करवाकर उसके नाम से 20 लाख रुपए भी ले लिए। इसका पता तब चला जब पीड़ित लड़की के ​परिवार को पैसे देने के लिए बैंक से नोटिस मिला। जब परिवार ने आरोपी से पैसे देने के लिए कहा तो वह साफ मुकर गया और पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देने लगा। तंग आकर पीड़िता ने एसपी के समक्ष परिवाद पेश किया। एसपी के आदेश पर सुखेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!