मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण और रवानगी आज

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024
फतह स्कूल से रवाना होंगे मतदान दल
प्रचार थमा, सलूम्बर क्षेत्र के 302 बूथों पर मतदान 13 को
उदयपुर, 11 नवम्बर। सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान 13 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के 296 मुख्य तथा 6 सहायक बूथों सहित कुल 302 बूथों पर मतदान होगा। इससे पूर्व सोमवार शाम से निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रचार थम गया। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार को सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगा तथा वहीं से मतदान दल अपने-अपने आवंटित बूथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान प्रक्रिया संपादित कराने के लिए रिजर्व दल सहित कुल 363 मतदान दल गठित किए गए हैं। इनमें पीठासीन अधिकारी सहित 4 कार्मिक शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार सुबह 7.30 बजे से फतह स्कूल परिसर में होगा। इसके पश्चात कार्मिकों को काउंटर नंबर 1 से ईवीएम-वीवीपेट मशीन तथा सांविधिक सामग्री तथा काउंटर नंबर 2 से बैग इत्यादि सामग्री वितरित की जाएगी। मतदान पश्चात दलों को उक्त सामग्री संबंधित काउंटर पर ही वापस जमा करानी होगी। सेक्टर ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर्स को सामग्री वितरित करने के लिए पृथक काउंटर की व्यवस्था की गई है।

मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं
– ईपिक के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर कर सकेंगे मतदान
विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। बूथ पर अपेक्षित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सिर्फ पीठासीन अधिकारी और माइक्रो आब्जर्वर को मोबाइल साइलेंट मोड पर अनुमत किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों के अधिकृत पोलिंग एजेंट, मतदाताओं, मीडियाकर्मियों सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र दिखाकर मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे।
यह हैं 12 वैकल्पिक दस्तावेज
मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाक घर की ओर से जारी फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, भारत सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कार्मिकों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, सांसद एवं विधायकों को जारी अधिकृत पहचान पत्र तथा दिव्यांगजन को जारी यूनिक डिस्एबिलिटी आईडी कार्ड में से किसी एक का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है।

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024
मतदान कार्मिकों का रेण्डमाईजेशन
सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव 2024 के तहत मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों का ऑनलाइन अंतिम रेण्डमाईजेशन सोमवार को चुनाव प्रेक्षक जे विजया रानी, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ की उपस्थिति में एनआईसी वीसी सभागार में किया गया। इस दौरान आईटी/कार्मिक प्रकोष्ठ से मजहर हुसैन, चंद्रवीर सिंह चौहान, डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा, डॉ प्रणय जोशी, लोकेश व्यास, एनआईसी उदयपुर की सॉफ्टवेयर टीम से मंगलेश, विश्वराज, देबांशु, विकास व अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!