स्वप्निल राठौड़ बने मलंग बीट्स के गोल्डन वोइस 2024 के विजेता : मुकेश माधवानी

चुने गए सिंगर्स मलंग बीट्स बैंड के लिए होंगे शानदार गायक

उदयपुर । एम स्क्वायर के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया की एम स्क्वायर प्रोडक्शन और मलंग बीट्स बैंड के तत्वावधान गोल्डन वोइस 2024 का फाईनल रविवार को अशोका ग्रीन में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गजल गायक, लेखक व गीतकार डा. प्रेम भंडारी साहब थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया । विजेता का खिताब स्वप्निल राठौड़ को दिया गया। प्रथम रनर अप अंजलि जैन बनी और द्वितीय रनर अप रोमी शाहनवाज बने । विजेता को अपना प्राइवेट एल्बम बनाने एवं राजस्थानी फिल्म में गाने का मौका दिया जाएगा। मलंग बीट्स बैंड के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ सिंगर्स का चयन किया गया जो कारपोरेट इवेंट, कारपोरेट वैडिंग में परफॉर्म करेंगे साथ ही मलंग बिट्स बैंड के लिए अमिशा माथुर, डा.भक्ति, भूमि, विशाल राव और सुमित मंडल चयनित किया गए ।

उदयपुर के उभरते हुए प्रतिभावान गायक गायिकाओं को एक प्लेटफार्म देने के लिए और मलंग बीट्स बैंड के स्टार सिंगर्स की खोज के लिए गोल्डन वोइस 2024 का आयोजन किया था ।

फाइनल मे निर्णायक की भूमिका में बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर एकार्थ पुरोहित, विजयलक्ष्मी, भूपेंद्र पंवार एवं निधि सक्सेना थे । जिन्होंने सिंगर्स की गायकी को परखा और उन्हें सुर ताल की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में एम स्क्वायर  प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी, बीसीआई अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन, रोटरी क्लब से मधु सरीन, पुनीत सक्सेना, तारिका भानुप्रताप, भानुप्रताप सिंह, शाहिद हुसैन साबा, गिरीश मनवानी, शिखा बहल, करण भसीन, अनिका भसीन, रिषी भसीन, मोना भसीन, पूनम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय कमल, संजय गिरी ,सिंगर राज अग्रवाल थे, जिन्होंने गायकों का उत्साहवर्धन किया ।

मलंग बीट्स के अमित माथुर और सुनिता सिंघवी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन डा.गोवर्धन रामचन्दानी ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!