चाकू से जानलेवा हमला करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के अम्बामाता थानान्तर्गत गत दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी शादाब खान पिता एजाज मोहम्मद निवासी भीलू राणा कॉलोनी, अम्बामाता, उदयपुर द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि कल मैं अपनी दुकान सज्जननगर से घर पर आ रहा था कि बीच रास्ते में 2 लड़के जिसमे एक महेंद्र उर्फ टिन्डा निवासी भीलू राणा व उसके एक अन्य साथी ने मेरी गाड़ी रोककर मेरे से शराब पीने के लिए रुपये मांगे, मैंने रूपये देने से मना किया तो दोनों ने मेरे साथ गाली गलोच कर मारपीट कर महेंद्र उर्फ टिन्डा ने चाकू निकाल कर मेरे पर चाकू से जानलेवा हमला किया। जिससे मेरे शरीर पर चोटे आई। मेरे चिल्लाने पर वहां से दोनों भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल ने मामले में बदमाशोंकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये। जिस पर श्री उमेष ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व कैलाश बोरीवाल वृताधिकारी, वृत पष्चिम के निर्देशन में डाॅ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी अम्बामाता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण की घटना कारित करनेे वाले शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर 01. महेन्द्र उर्फ टिन्डा पिता धनराज मीणा निवासी भीलूराणा काॅलोनी, अम्बामाता जिला उदयपुर को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्त ने प्रकरण की घटना कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त से कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
आपराधिक रिकाॅर्डः- गिरफ्तारशुदा अभियुक्त थाना अम्बामाता का हिस्ट्रीषीटर बदमाश होकर आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट व आम्र्स एक्ट के कुल 12 प्रकरण दर्ज है।
टीम प्रभारी व सदस्यः डाॅ. हनवन्त सिंह थानाधिकारी अम्बामाता, रणजीत सिंह सउनि., धनराज कानि., पप्पू कुमार कानि., राजकमल कानि.।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!