उदयपुर। 09 नवंबर। राजस्थान उपचुनाव -2024 के क्रम में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाली सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा के समर्थन में पीसीसी सचिव एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती कल्पना भटनागर, पीसीसी सचिव दिनेश श्रीमाली, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने जनसंपर्क किया।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र के सिंघटवाड़ा, केवड़ा, बाबरमाल, ओडा, भालडिया और सलूंबर नगर में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करी।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती कल्पना भटनागर ने उपस्थित पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र कांग्रेस की ही देन है इसीलिए हम सबको देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने वाली पार्टी के पक्ष में वोट करना है। और इस उप चुनाव में सलूंबर से कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर जयपुर भेजना है। क्योंकि कांग्रेस की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश की एकता और अखंडता को कायम रख सकती है। राजस्थान की भाजपा सरकार के पास राजस्थान के विकास का कोई विजन नहीं है। इसीलिए सलूंबर को आवाज को उठाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा को जीतना है। जिससे वो सलूंबर की आवाज को जयपुर में प्रमुखता से उठाए।
इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश श्रीमाली ने भी जयसमंद पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया।
साथ ही उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने भी सलूंबर नगर में घर-घर जनसंपर्क कर कांग्रेस को जिताने को अपील करी।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रीमती कल्पना भटनागर, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, महेंद्र डामोर, सलूंबर सेवादल अध्यक्ष शिव सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे ।
जनसंपर्क कार्यक्रम में पीसीसी सचिव दिनेश श्रीमाली, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, सलूंबर नगर परिषद सभापति प्रद्युम्न कौड़ियां, भानु गुर्जर सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।