विद्यार्थियों को बताया जैव विविधता का महत्व

विद्या भवन में हुई कार्यशाला
उदयपुर, 9 नवम्बर। शहर के विद्या भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यशाला में विद्यार्थियों को जैव विविधता के बारे में जानकारी दी। पक्षीविद विनय दवे ने पक्षी एवं वन्यजीव संरक्षण पर पीपीटी के माध्यम से विभिन्न प्रजाति के पक्षियो, पेड पोधों एवं वन्यजीवों के बारे में बताया।
इस मौके पर दवे ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य को बेहतर व सुरक्षित बनाए रखने मेंं पक्षियों का बड़ा महत्व होता है। पक्षी किट भक्षक होते है जो फसलों पर लगने वाले कीट-पतंगों को खाते है इससे फसल सुरक्षित हो जाती है तो हमें कीटनाशक का प्रयोग कम करना पडता है। इससे हमें कैंसर से बचाव होता है। आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने मुख्य वक्ता दवे का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
पैंथर-मानव संघर्ष व सर्पदंश की दी जानकारी :
साथ ही वर्तमान में चल रहें पैंथर मानव संघर्ष के बारे में समझाया। उन्होने बताया कि जंगलों के आसपास मानवीय गतिविधि बढनें से वन्य जीवों के आवास सिकुड़ने लगे है और शाकाहारी जीवों की संख्या कम होने लगी है। इससे पैंथर भटक कर मानवीय बस्तियों की ओर आने लगे है। इस कारण से इंसान और पैंथर में टकराव हो रहा है। इस संघर्ष से बचने के लिए हमें रात्रि में अकेले नहीं निकलना चाहिए। जरूरत पड़ने पर समूह में शोर मचाते हुए निकलना चाहिए। वन्य जीव से आमना सामना होने पर भूल कर भी वन्य जीव पर पत्थर या लाठी से हमला नहीं करना चाहिए अन्यथा वह पलट कर वार करेंगा। पैंथर से सामना होने पर हमें पेड़ या दीवार की आड में छुप जाना चाहिए। इसी प्रकार साँप के काटने पर पीड़ित व्यक्ति को तुरंत बडे अस्पताल ले जाना चाहिए क्योंकि वहां विष प्रतिरोधक इंजेक्शन उपलब्ध होते है और पीड़ित को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!