मतदान दलों की रवानगी सहज और सुगम हो- जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान से 72, 48 और 24 घंटे पहले की एसओपी की तैयारियों की समीक्षा
सभी प्रकोष्ठ प्रभारी-सह प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली
डूंगरपुर, 8 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के तहत 13 नवम्बर को मतदान से 72 घंटे, 48 घंटे और 24 घंटे पहले किए जाने वाले कार्यों व एसओपी की पालना की समीक्षा की। ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में निर्वाचन कार्यों से जुड़े 32 प्रकोष्ठों के प्रभारी-सहप्रभारी अधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू से लेकर अब तक सभी ने अच्छा काम किया है और इसी गति और तालमेल को बनाए रखना है। हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि पोलिंग पार्टियों को कोई परेशानी न हो और 13 नवम्बर को मतदान के बाद ईवीएम-वीवीपैट भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल और पूर्ण सुरक्षा के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में लॉक हो जाएं। इसमें कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान तिथि से 72 घंटे पहले की एसओपी की पालना 10 नवम्बर शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी। उन्होंने इससे संबधित सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली और आगामी कार्य योजना भी पूछी। इसी प्रकार 48 घंटे पहले साइलेंस पीरियड में लागू होने वाली पाबंदियों पर भी चर्चा करते हुए संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को साइलेंस पीरियड की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। वहीं, पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवानगी और वापसी के समय की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। पोलिंग पार्टियों के थर्ड रैंडमाइजेशन, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, सेक्टर ऑफिसर की तैनाती, प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण, कानून व्यवस्था, ईवीएम-वीवीपैट, स्वीप गतिविधियों, मीडिया सेंटर, आदर्श आचार संहिता, मतदान दिवस को भेजी जाने वाली सूचनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते आवश्यक निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। इस पर जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी अब तक जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका निस्तारण कर दिया गया है। कोई पेंडिंग नहीं है। पोलिंग पार्टियों की लोकेशन को लेकर समय-समय पर अपडेट करवाने के निर्देश दिए। ईवीएम ट्रांसपोर्ट वाले वाहनों में जीपीएस और भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित अन्य प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पोलिंग पार्टियों के रवानगी और मतगणना स्थल श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय परिसर में रिसीव-डिस्पैच सेंटर, स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम की तैयारियों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि मतदान दलों की रवानगी और वापसी सहज और सुगम होनी चाहिए। इससे पहले उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से अब तक किए गए कार्यों और पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की जानकारी ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!