उदयपुर। सापेटिया बेदला स्थित सीडलिंग स्कूल में आयोजित तृतीय डिस्ट्रिक्ट इंटरस्कूल कराटे प्रतियोगिता में परशुराम चौराहा, टेकरी स्थित उदयपुर मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 9 रजत व 6 कांस्य पदक जीते एवम् टीम को एक्सीलेंट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि जयांश मेनारिया,निवान पाल,कनिष्का अग्रवाल,
भूमि खेत्रा, दिशान खंडेलवाल,प्रिंस चौधरी,जयल जैन,आराध्य चौधरी,हियान मेनारिया,दिशा मेनारिया,
दक्ष मीना,तान्वी पंड्या व विहाना मेनारिया ने स्वर्ण पदक,निरवी लोढ़ा,आकांक्षा राठौड़,धु्रवराज सिंह राव,नैतिक जैन,प्रिंस चौधरी (काता),युवराज गुप्ता,दिलीप सिंह सारंगदेवोत,दर्श औदिच्य,हिमांगी शाह ने रजत पदक, भव्यान्शु सिंह,निवान पाल (काता),राघव शर्मा,जानवी मेनारिया,द्विज शर्मा व हितवीर चुघ ने कास्यं पदक जीतें। सभी पदक विजेता खिलाड़ी आगामी 25 व 26 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले खेल कराटे स्कूल गेम्स में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।