उदयपुर. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ ने डॉ.चिराग पुर्बिया को पीएचडी की उपाधि प्रदान की ।
पुर्बिया ने ” घुटने के पुराने गठिया रोगियों में दर्द शिथिलता और कार्डियो रेस्पिरेटरी डीकंडीशनिंग को कम करने में पारंपरिक मजबूत अभ्यास के साथ K-IASTM की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए अध्ययन ” विषय पर शोध कार्य फिजियोथेरेपी विभाग के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र मेहता के निर्देशन में पूर्ण किया।