मामा के लकड़े ने की हत्या चाकू
उदयपुर, 4 नवंबर : जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक हाल ही में गैंगरेप के आरोप में सजा काटकर गांव वापस आया था। फलासिया के भामटी गांव में घटी इस घटना के बाद मृतक के परिजनों गुस्सा होकर चाकू मारने वाले युवक के घर पर धावा बोल दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक थावरा चंद भगोरा (40) निवासी उकली सिगरी पिछले 10 साल से एक महिला से गैंगरेप के मामले में जेल में था। वह कुछ दिन पहले ही सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था। 31 अक्टूबर की रात को अपने मामा के गांव भामटी में था, जहां उसने अपने मामा के साथ बैठकर शराब। शराब पीने के बाद जब वह गली से गुजर रहा था तो उसने देखा कि उसके दूसरे मामा के परिवार में झगड़ा हो रहा है। थावरा ने उनके झगड़े में बीच—बचाव की कोशिश की तो गुस्से में उसके मामा के लड़के ने उसे ही चाकू मार दिया। तेजधार चाकू से घायल हुए थावरा का खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना से आहत हुए मृतक के परिजनों ने आरोपी पक्ष से मौताणे की मांग की। जब मांग नहीं मानी गई तो उन्होंने आरोपियों के घर पर चढोतरा कर दिया। जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। हालात पर काबू पाने के लिए फलासिया थाना पुलिस ने तीन थानों का जाब्ता लगाकर स्थित को संभाला। मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी धर दबोचा और साथ ही तोड़फोड़ व आगजनी करने के मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले में अनुसंधान जारी है।