दीपावली के अवसर पर उदयपुर एनिमल फीड ने ग्रामीण बच्चों के साथ बांटी खुशियां

उदयपुर, 30 अक्टूबर। हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसायटी उदयपुर एनिमल फीड की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचकर वहाँ के बच्चों के साथ दीवाली मनाई। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटना और उन्हें इस त्योहार का आनंद दिलाना था, जो शायद आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण इससे वंचित रह जाते हैं। यह उत्सव 3 दिन तक मनाया जाएगा इसमें लोगों के सहयोग से बच्चों को नए कपड़े, मिठाई, स्टेशनरी, ठंड के मोजे, फुलझड़ी सामग्री वितरित की गई।
टीम के रवि भावसार ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने विभिन्न गाँवों का दौरा कर बच्चों के साथ मिलकर दीप जलाए पटाखे चलाए, और मिठाई बाँटी। बच्चों के चेहरे पर खुशी और उल्लास का माहौल था, और उनके लिए यह अवसर यादगार बन गया। बच्चों को दीवाली से जुड़े सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों के बारे में जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर सरपंच शिव मीणा, रतन लाल, मोहन कुमावत, शुभम कुमावत, आयुष आमेटा, राहुल, राजपाल, दिव्या, जिया, दिया, वेदिका, रवि, शिवानी, मुस्कान, प्राची, आदि का सहयोग रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!