-आदर्श आचार संहिता और व्यय से सम्बंधित प्रावधानों की दी जानकारी
डूंगरपुर, 30 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती श्रेया पी. सिंह, व्यय प्रेषक श्री स्वप्निल शरद बावकर, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह की उपस्थिति में बुधवार को चौरासी विधानसभा उपचुनाव के सभी उम्मीदवारों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक वैभव पाठक और रोशन जोशी ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव आचार संहिता एवं चुनावी व्यय से सम्बंधित जानकारी देते हुए उनकी शंकाओं और जिज्ञासा का समाधान किया।
एफएसटी, एसएसटी व पुलिस नाकों का औचक निरीक्षण- व्यय प्रेक्षक श्री स्वप्निल शरद बावकर, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी, एसएसटी व पुलिस नाकों का औचक निरीक्षण भी किया। सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने और निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश दिए।