इंटर स्कूल चैम्पियनशीप में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी रही तीसरे स्थान पर रहीं

उदयपुर। शहर में आयोजित तीसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024 में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी तीसरे स्थान पर रहीं।
स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी राजस्थान टेक्निकल डायरेक्टर संजू सिंह ने बताया कि उदयपुर में आयोजित तीसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में स्ट्रीम मार्शल आर्ट एकेडमी के 32 खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण पदक के साथ 30 पदक जीते। पदक विजेताओं में सीनियर वर्ग में .कमलेश सेन,कुमिते में कांस्य पदक,केडिट वर्ग में आदित्य सिंह कुमिते में कांस्य , दक्ष चंडालिया ने  कुमिते में स्वर्ण, अक्षया लोगनाथन में कुमित में रजत और सब जूनियर वर्ग में समिष्टा गहलोत ने कुमिते में रजत, हिया चंडालिया ने कुमिते में स्वर्ण, शांभवी लोगनाथन ने कुमिते में स्वर्ण, निमिषा कुमावत ने कुमिते में स्वर्ण,गज़ल बापना ने कुमिते में स्वर्ण, आरवी जैन ने कुमिते में स्वर्ण,  हितांशी धरावत ने कुमिते में कांस्य,मितांश डांगी ने कुमिते में स्वर्ण, तुषांक टांक ने कुमिते में कांस्य,अक्षित सोमानी ने कुमिते में कांस्य, परी चतुर्वेदी ने कुमिते में कांस्य, देवांश टाटावत ने कांस्य ,प्रिंस साहू  ने स्वर्ण,कशिश टाटावत ने स्वर्ण, मनन ने स्वर्ण, दीप सिंह ने स्वर्ण पदक, सिया चौहान ने कांस्य पदक, नितिन चतुर्वेदी, धैर्य सैनी ने कास्यं, चार्र्वी सुराना ने कांस्य व स्वर्ण, राजवीर साहू,विवान डांगी,विनी ओझा, ने कांस्य, लक्षिका पटेल, ख्वाहिश कोठारी,कर्तव्य कोठारी कुमिते ने स्वर्ण पदक जीते।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!