साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

थाना अम्बामाता। दिनांक09.10.2022 को प्रार्थी जुबैर अहमद पुत्र शाहबुदीन निवासीछींपा काॅलोनी, मल्लातलाई, अम्बामाता, उदयपुर नेरिपोर्ट पेश की कि दिनांक 09.10.2022 को जश्न ईदमिलादुन्नबी का जुलुस निकाला जाना था इस दौरान शहर के विभिन्न मोहल्ले एव घरों पर सजावट का कार्य किया गया था। रात को लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर मंै व नाहिद एवं अन्य लोग सजावट का कार्य देख रहे थे इस दौरान कुछ समाजिक तत्व द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रतिक के तोर पर केसरिया सफेद वह हरा कलर के झंडे रोड के डिवाईडर पर लगाये गये थे। जिनमे से सिर्फ हरे रंग के कुछ झंडो को तोड का फोड कर जलाया गया व सजावट के सामान को तोड फोड की।वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 590/2022 धारा 153क, 295क भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा आरोपियांे की तत्काल गिरफ्तारी हेतु चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर वश्री तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पष्चिमके निर्देशन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठितटीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में अजय पुत्र सत्यवीर सिंहनिवासी भसली, हमीरवास जिला चुरू हाल चरक छात्रावास, मल्लातलाई व राकेश पुत्र सुरजभान निवासी राकडा की ढाणी, अमरपुरा, सामोद, जिला जयपुर ग्रामीण हाल चरक छात्रावास, मल्लातलाई को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है
टीम सदस्यः-
रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता, नरेश कुमार हैडकानि.1141, श्रवण कुमार कानि.1561, चेतनदास कानि.330, कपिल कानि.1229।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!