भट्ट ने ग्रहण किया विद्या भवन सीईओ का पदभार

सोसायटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ने किया स्वागत
उदयपुर, 29 अक्टूबर/ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को विद्या भवन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। वे सोसायटी के 11 संस्थानों के कार्यकलाप एवं गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। समिति अध्यक्ष जेके तायलिया, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल शाह ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर सदस्य रेखा अग्रवाल, अरुण चतुर्वेदी, हरीश माथुर सहित सोसायटी स्टाफ मौजूद था।
कुशल प्रशासक के रूप में ख्याति प्राप्त राजेंद्र भट्ट ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के रूप में बेहतरीन कार्य किया है। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के उत्कृष्ट प्रबंधन का भीलवाड़ा मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुआ जिसे कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी नियंत्रण का सफल मॉडल माना गया। भट्ट के इस कार्यकाल ने सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में उनकी प्रसिद्धि को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया। तत्पश्चात देवस्थान आयुक्त, आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक, टी ए डी आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देकर हाल ही में उदयपुर संभागीय आयुक्त पद से सेवानिवृत हुए हैं। वे उदयपुर विकास प्राधिकरण के पहले चेयरमैन भी रहे हैं। सोसायटी के अध्यक्ष तायलिया ने इस अवसर पर कहा कि विद्या भवन जैसी प्रतिष्ठित एवं काफी पुरानी समाज सेवी संस्था को भट्ट के लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ मिलेगा। भट्ट ने बताया कि 5 नवंबर को सभी 11 संस्थाओं के संस्था प्रधानों के साथ बैठक रखी गई है जिसमें आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मनाया धन्वंतरि जयंती समारोह
उदयपुर, 29 अक्टूबर/ नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से मंगलवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में धन्वंतरि जयंती समारोह मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर ने की। मुख्य अतिथि देवस्थान आयुक्त वासुदेव मालावत थे। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.प्रकाश शर्मा, सैटेलाइट अधीक्षक डॉ. राहुल जैन, एनएमओ संरक्षक डॉ. देवेन्द्र सरीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया, एनएमओ सचिव डॉ.कुंवर आकाश सिंह, आरसीएचओ डॉ.अशोक आदित्य, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. विजय गुप्ता, डॉ.कीर्ति सिंह आदि उपस्थित थे। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. कुसुम धानावत ने धन्वंतरि जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. सुनीता आचार्य, डॉ. अलका जांगिड़, डॉ.अजीत सिंह वाघेला आदि ने सहभागिता निभाई। डॉ.तरुण व्यास ने नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के संबंध में परिचय दिया। संचालन डॉ. नरेन्द्र देवल ने किया।

रन फॉर यूनिटी का आयोजन
उदयपुर, 29 अक्टूबर/गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन में होमगार्ड स्वयंसेवकों ने रन फॉर यूनिटी के तहत एक दौड़ का आयोजन किया जिसे प्रशिक्षण प्रभारी मंगलाराम ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। यह दौड़ उदियापोल, सूरजपोल चौराहे से तोरण बावड़ी मार्ग होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंची। कार्यक्रम में प्रशिक्षक रेवा शंकर, आरक्षी गोविंद सिंह, सुरेश सिंह, ऑनरेरी प्लाटून कमांडर मनीष कुमार आमेटा, सार्जेंट फूल शंकर आदि ने भागीदारी निभाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!