मलंग बीट्स ऑडिशन का सफलतापूर्वक समापन, उमंग और उत्साह के साथ प्रतिभाओं ने दिखाया जलवा : मुकेश माधवानी

उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया की शहर के 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में मलंग बीट्स के गोल्डन वॉइस के तीन दिवसीय ऑडिशन का समापन सोमवार को हुआ। ऑडिशन का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस दौरान जज की भूमिका निधि सक्सेना, शालिनी भटनागर, मनमोहन भटनागर , सुनीता सिंघवी और एकार्थ पुरोहित ने निभाई।

मलंग बीट्स बैंड की निदेशक निधि सक्सेना ने बताया कि इन तीन दिनों में सैकड़ों युवा प्रतिभागियों ने अपनी गायन का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शहर के युवाओं के लिए अपनी कला को मंच पर लाने का एक अनूठा अवसर है। आने वाले समय में मलंग बीट्स के जरिए नई प्रतिभाओं को न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि उनकी कला को और निखारने का भी अवसर मिलेगा।

एम स्क्वेयर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि ऑडिशन के अंतिम दिन कई नए चेहरे देखने को मिले, जिनकी प्रतिभा ने निर्णायकों को प्रभावित किया। आयोजनकर्ताओं ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि चयनित प्रतिभाओं को अगले दौर में बुलाया जाएगा, जो 5 एवं 6 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।

मलंग बीट्स के सुनीता सिंघवी और अमित माथुर ने बताया की ये एक ऐसा प्लेटफार्म है , जिसमें उदयपुर और आस पास के की उदीयमान और अनोखी प्रतिभाएं सामने आयी और मलंग बीट्स बैंड द्वारा आने वाले समय में उनको आर्थिक रुप से भी सुदृढ़ता मिलेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!