जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिक से अधिक पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने की अपील की

उदयपुर, 29 अक्टूबर। जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में (उपचुनाव के चलते सलूम्बर में नहीं) आगामी 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एकीकृत फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन संपन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार 29 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा। वे व्यक्ति जो मतदाता सूची में अपना नाम हटाना या जुड़ना चाहते हैं वे 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक अपने दावे और आपत्तियां विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत कर सकते हैं। राठौड़ ने वंचित रहे अधिक से अधिक पात्र आमजन से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी अभियान के माध्यम से वयस्कों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जिले में 34 हजार 351 मतदाता जुड़े
एडीएम राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 9 फरवरी से 28 अक्टूबर तक जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 34 हजार 351 नए मतदाता जुड़े हैं। इसमें 16 हजार 324 पुरुष एवं 18 हजार 27 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार उक्त अवधि में मृत्यु, अन्यत्र शिफ्ट हो जाने समेत विभिन्न कारणों से 19 हजार 535 नाम हटाए गए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!