करीब 01लाख 15 हजार कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद, जीप जब्त

थाना पानरवा। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व कुशाल चैरडिया वृताधिकारी वृत कोटडा के निर्देशन में भरत सिंह थानाधिकारी पानरवा मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 09.10.2022 को पानरवा, फला हेवडा पुलिया के पास मैक्स जीप नम्बर ळश्र02 ।च् 0282 में 41 काटुर्न में अलग अलग किस्म की अंग्रेजी शराब रॉयल क्लासिक के 768 पाउच, ऑफीसर चॉईस के 48 अद्दे व 288 पव्वे, मैक डाॅल नम्बर 1 के 48 पव्वे, ऑल सीजन के 24अद्दे तथा बुलेट बीयर की 180 बोतल अवैध रुप से कब्जे में रख कर अज्ञात वाहन चालक द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के परिवहन करता हुआ पाया जाने पर उक्त अंग्रेजी शराब व जीप जब्त की गई। अज्ञात वाहन चालक अंधेरे व पास के जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उक्त पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान व फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
टीम सदस्यः भरतसिंह थानाधिकारी पानरवा, रघुवीरसिंह हैड कानि.1824, नाना लाल हैड कानि.1142, रामजीवन कानि.698, 05. राहुल कानि.3131, प्रेमपाल कानि. चालक 2597, 07.श्री मनीष प्रशिक्षु कानि.881, 08. दीपक प्रशिक्षु कानि.875

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!